पाकुड़
रेलवे प्लॉट/ साइडिंग में दुर्घटना से मिस्त्री मुर्मू की मौत, जांच में जुटी पुलिस

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ जिले के मालपहाड़ी ओपी थाना क्षेत्र के मालपहाड़ी स्थित रेलवे साइडिंग में दुर्घटना होने से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक गिट्टी समतल करते समय लोडर की चपेट में आने से मजदूर का मौत हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस आये और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पाकुड़ सदर अस्पताल सोनाजोड़ी भेजवाया। वही मालपहाड़ी ओपी थाना प्रभारी अंशु कुमार उपाध्याय के द्वारा साझा की गई के मुताबिक मालपहाड़ी रेलवे प्लॉट/ साइडिंग में दुर्घटना होने से छोटा मोहलन निवासी मिस्त्री मुर्मू की हादसे में मौत हो गई। वहीं घटना को ले परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल रहा। समाचार लिखे जाने तक पुलिस आगे की कारवाई कर रही थी।