अमरोहा में सैलून संचालक की अज्ञात वाहन से टक्कर में मौत

एनपीटी अमरोहा ब्यूरो
अमरोहा के हसनपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 28 वर्षीय सैलून संचालक की मौत हो गई मृतक जुनैद पुत्र मोहम्मद हुसैन राजा वाली मस्जिद मोहल्ले का रहने वाला था
घटना शुक्रवार रात की है जब जुनैद अपने दोस्तों के साथ संभल मार्ग स्थित अब्दुल्लाह कॉलोनी के पास एक होटल में पार्टी करने जा रहा था
रास्ते में उसने सड़क किनारे एक शराबी को देखा शराबी की मदद करने के लिए रुके जुनैद को हसनपुर की तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी
घटना के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई परिवार वाले घायल जुनैद को पहले स्थानीय अस्पताल ले गए वहां से डॉक्टरो ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया मुरादाबाद ले जाते समय रास्ते में ही जुनैद की मौत हो गई
परिवार वालों ने बिना पुलिस को सूचना दिए शव को घर ले आए और दफिना कर दिया मृतक तीन भाई और दो बहनों में दूसरे नंबर का था वह अविवाहित था और नगर में सैलून चलाता था
कोतवाल वरुण कुमार का कहना है कि उन्हें घटना की कोई सूचना नहीं मिली है सूचना मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी