एक शाम गौ माता के नाम की विशाल भजन संध्या का आयोजन ।

एनपीटी सीकर ब्यूरो
सीकर ,आभावास। एक शाम गौ माता के नाम की विशाल भजन संध्या का आयोजन हनुमान मित्र मंडल गौशाला प्रांगण में रात्रि 8:00 बजे से किया गया। गौशाला के कोषाध्यक्ष राम प्रसाद गर्ग ने बताया कि सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ, विशाल भजन संध्या जिसमें गौ रत्न राष्ट्रवादी गायक कलाकार डॉक्टर ओम मुंडेल, प्रकाश गुर्जर, निशा राठौर , बाल कलाकार परम राज सोलेरा ,जानवीराजसोलेरा,आदि कलाकारों गौ माता की भजनों की प्रस्तुतियां दी
एवं सुप्रसिद्ध डांसर संगीता यादव, व सिमरन ने अपने डांस की प्रस्तुति दी गई। वह गौशाला में दानदाताओं ने बढ़ चढ़कर सहयोग किया ट्रैक्टर, नंदी महाराज की मूर्ति स्थापना, पानी का टैंकर टीनशैड,14 हजार वर्ग फुट गौशाला डंडे की निर्माण करवाने की घोषणा की गई। गौशाला के पदाधिकारी द्वारा आमंत्रित कलाकारों को एवं आयोजन को सफल कार्यकर्ता,बाहर से आए हुए मेहमानों कागौशाला का दुपट्टा और मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर खंडेला विधायक सुभाष मील, पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री महादेव सिंह खंडेला खाटू श्याम जी नगर पालिका उपाध्यक्ष पूरणमल हरनाथ का,गौशाला अध्यक्ष बाबूलाल महाराज आसपास की गौशाला के पदाधिकारी भी कार्यक्रम में पहुंचे और उनका भी मान सम्मान किया गया। आसपास की ढ़ाणी, पुरुष महिलाएं बच्चे आदि भजन संध्या में पुण्य प्राप्त किया।