व्यकितत्व विकास और सुसंस्कारों पर हुई कार्यशाला

एनपीटी अलवर ब्यूरो
अलवर.: नेक कमाई फाउंडेशन की ओर से बच्चों में व्यकितत्व विकास और सुसंस्कार विकसित करने के लिए एक दिवसीय नि:शुल्क कार्यशाला विजय मंदिर रोड पर स्थित एल.सी. आर. पबिलक स्कूल में हुई।
एलसीआर स्कूल के गणेश जी मेडिटेशन हॉल में हुई इस कार्यशाला में जर्मनी, अंग्रेजी सहित कई भाषाओं की जानकार मोटिवेशनल स्पीकर निष्ठा नारंग ने बच्चों को आत्मविश्वास विकसित करने के तरीके बताए और कई भाषाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर निष्ठा ने कई प्रतियोगिताएं भी कराई। इनका सहयोग डिजिटल क्रिएटर मानवेन्द्र सिंह ने किया।
नेक कमाई के कोर्डिनेटर अभिषेक तनेजा ने बताया कि इस अवसर पर संरक्षक दौलत राम हजरती ने संस्था के इस कार्य की जानकारी दी। हजरती के अनुसार नेक कमाई बहुत से स्कूलों में जाकर बच्चों में आत्मविश्वास और सुसंस्कार विकसित करने की कार्यशालाएं आयोजित कर रहा है इस टीम में निष्ठा नारंग, मंजू चौधरी अग्रवाल, गायत्री परिवार से प्रतिभा सिंह, शिक्षाविद प्रवीन बत्रा, राजेश लवानिया, भपंग वादक युसूफ खान, कवि रामचरण राग सहित विशेषज्ञों की टीम है। स्कूल चेयरमैन प्रदीप वतराना ने आभार जताया। प्रिंसीपल यश अरोड़ा ने निष्ठा नारंग को स्मृति चिन्ह प्रदान किया। कार्यक्रम में शिक्षिका अंशु, निधि, नेहा, सोनम, चिंकी और प्रियांशी आदि थे। इस तरह की सेमिनार आगामी दिनों में और आयोजित की जाएंगी जिसमें आर्ट आफ लिविंग की ध्यान विधियों ओर संस्कारों की जानकारी संरक्षक मंजू चौधरी अग्रवाल देंगी।