GL क्लब सम्राट द्वारा पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो,
मुरादाबाद। GL क्लब सम्राट मुरादाबाद के तत्वावधान में गर्ल्स जूनियर हाई स्कूल, मऊ में एक विशेष सभा का आयोजन किया गया, जिसमें पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने हेतु एक पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी रचनात्मकता के माध्यम से पर्यावरण के महत्व को दर्शाया।
बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बच्चों को क्लब की ओर से कलर और डाइंग बुक्स भेंट की गईं। इसके अतिरिक्त, सभी प्रतिभागियों को टॉफी और बिस्किट वितरित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
इस अवसर पर ऑक्सीजन युक्त पौधों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। बच्चों एवं उपस्थित जनों को पर्यावरण से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ भी प्रदान की गईं।
इस मौके पर पत्रकारों की भूमिका को भी विशेष रूप से सराहा गया। क्लब के सदस्यों ने कहा, “पत्रकार समाज का वो आइना हैं जो निडरता से सच्चाई सामने लाते हैं। ऐसे पत्रकारों को सम्मानित करना हमारे लिए सम्मान की बात है।”
इस सफल आयोजन में क्लब की अध्यक्ष राजेंद्री कपूर, कोषाध्यक्ष दीपाली मेहरोत्रा, इंदू खन्ना, ऋचा मेहरोत्रा, अंजनी मेहरोत्रा, मधु कपूर और वीना अरोड़ा सहित कई सदस्य मौजूद रहे।