ए एम पब्लिक स्कूल में पृथ्वी दिवस पर मॉडल एवं चार्ट प्रतियोगिता का आयोजन।

नेशनल प्रेस टाइम
मुरादाबाद। कटघर थाना क्षेत्र के रामनगर मझरा स्थित ए.एम पब्लिक स्कूल में पृथ्वी दिवस के अवसर पर मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूली बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में बच्चों ने पृथ्वी के सुंदर एवं कलात्मक मॉडल प्रोजेक्ट बनाकर पृथ्वी को स्वच्छ और हरा भरा रखने का संदेश दिया। प्रधानाचार्य शाह आलम रौनक ने पृथ्वी पर निरंतर बढ़ते प्रदूषण, उसके कारण एवं रोकथाम हेतु बच्चो को प्रेरित करते हुऐ कहा कि यदि समय रहते पृथ्वी को सुरक्षित रखने के उपाय न किए गए तो भविष्य में इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे। अतः सभी को पृथ्वी को साफ सुथरा एवं प्रदूषण रहित रखें और ज्यादा से ज्यादा पेड़ो को लगायें। इसके उपरांत प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को प्रधानाचार्य शाह आलम रौनक एवं पूर्व विधायक बलराम सिंह सैनी ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक बलराम सिंह सैनी, प्रधानाचार्य शाह आलम रौनक, अभिनव सैनी, प्रीति चतुर्वेदी, सुखविंदर कौर, मोहम्मद दानिश, ज्योति सैनी, ईशा परवीन, कशिश, नीतू, इकरार अहमद, शगुफ्ता अंसारी, राशि, इंशा, एमन, बॉबी गौतम, वैष्णवी यादव, आफरीन, ईशा परवीन, शिवानी एवं शगुन आदि सम्मिलित रहे। संचालन शगुन एवं ईशा परवीन के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
