ओमसन पब्लिक स्कूल में साइबर सेल द्वारा जागरूकता कार्यशाला का आयोजन

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो
मुरादनगर। साइबर अपराधों की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए साइबर सेल ने बुधवार को एक विशेष जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया। इस कार्यशाला का उद्देश्य विद्यार्थियों व आम नागरिकों को साइबर सुरक्षा के प्रति सचेत करना और ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचने के उपायों की जानकारी देना था।
कार्यशाला का आयोजन मुरादनगर स्थित ओमसन पब्लिक स्कूल में किया गया, जहां बड़ी संख्या में स्कूली छात्र, वरिष्ठ नागरिक मौजूद रहे। साइबर सेल के सब इंस्पेक्टर पुनीत लंबा व मोहित सिंह ने प्रेजेंटेशन के ज़रिए बताया कि किस प्रकार फिशिंग, ऑनलाइन फ्रॉड, OTP शेयरिंग और सोशल मीडिया हैकिंग जैसे मामलों से लोग प्रभावित हो रहे हैं।
कार्यशाला में बताया गया कि किसी भी अज्ञात लिंक पर क्लिक न करें, अपने बैंकिंग डिटेल्स और पासवर्ड कभी किसी से साझा न करें, और संदेहास्पद गतिविधियों की तुरंत रिपोर्ट करें। इसके साथ ही ‘हेल्पलाइन नंबर और साइबर क्राइम पोर्टल के माध्यम से शिकायत दर्ज कराने की प्रक्रिया भी समझाई गई।
इस अवसर पर ओमसन के निदेशक अनुराग गुप्ता, ने कहा, “साइबर अपराध आज के समय की सबसे गंभीर चुनौतियों में से एक है। इसके खिलाफ सबसे बड़ा हथियार जागरूकता है । हम चाहते हैं कि हर नागरिक डिजिटल दुनिया में सतर्क और सुरक्षित रहे।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ. पूर्णिमा वार्ष्णेय, रितुदास, छवि रस्तोगी, गजेंद्र त्यागी, रमन आदि मौजूद रहे।

