पहलगाम आतंकी हमले को लेकर हिंदू युवा वाहिनी का आक्रोश प्रदर्शन

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो
ग़ाज़ियाबाद। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हालिया आतंकी हमले को लेकर देशभर में रोष का माहौल है। इसी के चलते हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं का ग़ुस्सा सड़को पर फूट गया
ग़ाज़ियाबाद में हिंदू युवा वाहिनी द्वारा जोरदार आक्रोश प्रदर्शन किया गया। संगठन के कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी की और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की माँग की।
प्रदर्शन नवयुग मार्केट से घंटाघर तक किया गया, जहाँ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भगवा झंडे और बैनर लेकर एकत्र हुए। कार्यकर्ताओं ने सरकार से आतंकवाद के खिलाफ “सर्जिकल स्ट्राइक जैसी कड़ी कार्यवाही” की मांग की
हिंदू युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष आयुष त्यागी ककड़ा ने कहा, “देश अब और सहन नहीं करेगा। पाकिस्तान की सरपरस्ती में पल रहे आतंकियों को मुँहतोड़ जवाब देने का समय आ गया है। हमारे अपनों की शहादत व्यर्थ नहीं जानी चाहिए।”
जिसमें केंद्र सरकार से आतंकवादियों के खिलाफ कठोर नीति अपनाने की माँग की गई। संगठन ने चेतावनी दी कि यदि आतंकवाद पर रोक नहीं लगी, तो आने वाले दिनों में देश का हर हिंदू सड़क पर उतरेगा और अपनी लड़ाई ख़ुद लड़ेगा ।
स्थानीय प्रशासन ने मौके पर पुलिस बल तैनात कर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की और प्रदर्शन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।