प्रधानमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार प्राप्त करने वाले तिनसुकिया जिला आयुक्त को दिया अधिकारियों और कर्मचारियों ने सम्मान।

एनपीटी असम ब्यूरो
असम के तिनसुकिया जिले के जिला आयुक्त स्वप्निल पाल ने कहा कि तिनसुकिया जिले को वर्ष 2024 के लिए लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए जो प्रधानमंत्री पुरस्कार मिला है, उसका श्रेय काफी हद तक आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं-सहायकों, आशा कार्यकर्ताओं, ग्रामीण क्षेत्र कार्यकर्ताओं आदि को जाता है। उन्होंने आज जिला आयुक्त कार्यालय के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा दी गई अभिनंदन प्राप्त करते हुए कहा कि हाल ही में जिले की ओर से प्रधानमंत्री से मुझे जो पुरस्कार प्राप्त हुआ है, वह सामूहिक प्रयास का परिणाम है। उन्होंने कहा कि पिछले दो वर्षों में 60,000 से अधिक बच्चों को टीका लगाकर दिखाई गई उपलब्धि के लिए स्वास्थ्य विभाग का प्रत्येक अधिकारी और कर्मचारी आभार का पात्र है। उन्होंने कहा कि आज जिले में एक भी ऐसा बच्चा नहीं है जिसे टीका नहीं लगा है। इसी तरह 2022-23 तक जिले में मातृ मृत्यु दर 39 प्रतिशत या उससे अधिक थी। इसका मुख्य कारण यह था कि गर्भवती महिलाओं को नियमित रूप से आसान रक्तचाप परीक्षणों तक पहुंच नहीं थी। आशा कार्यकर्ताओं के बीच रक्तचाप मापने के उपकरणों की व्यवस्था, पर्याप्त एम्बुलेंस का एकीकृत उपयोग, राज्य सरकार द्वारा एम्बुलेंस की नई आपूर्ति आदि ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में मातृ मृत्यु दर को 17 प्रतिशत तक कम कर दिया है। जिला आयुक्त ने दो साल के भीतर 1.35 लाख लोगों के घरों में नल से पेयजल उपलब्ध कराने जैसे भारी कार्य को सफलतापूर्वक करने के लिए जन स्वास्थ्य तकनीकी विभाग के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की सराहना की। उन्होंने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत फुटपाथ व्यापारियों को नियमित करने में नगरपालिकाओं द्वारा निभाई गई उल्लेखनीय भूमिका की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं का सफल क्रियान्वयन जिले में शांतिपूर्ण वातावरण में ही संभव है। इसके लिए उन्होंने पुलिस विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग, जल संसाधन विभाग, लोक निर्माण विभाग और सबसे बढ़कर स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ जनता के सहयोग की सराहना की। जिला आयुक्त कार्यालय के बैठक कक्ष में आयोजित इस संक्षिप्त सम्मान सभा में जिला विकास आयुक्त पवित्र कुमार दास, अतिरिक्त आयुक्त, जिला सूचना और जनसंपर्क अधिकारी, खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग के प्रभारी उप निदेशक, जन स्वास्थ्य तकनीकी विभाग के कार्यकारी अधिकारी, असम विद्युत वितरण संस्थान के तिनसुकिया सर्कल के महाप्रबंधक, सहायक आयुक्त और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। आज जिला आयुक्त को फूलम गमोसा, गुलदस्ता और पट्टिका देकर सम्मानित किया गया।