सीएससी संचालक पर लगाया जालसाजी कर रुपया निकासी का आरोप, मामला दर्ज, जांच में जुटी पुलिस
एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०), सीएससी संचालक पर जालसाजी का रुपया निकासी कर लेने का मामला प्रकाश में आया है। दरअसल मालपहाड़ी ओपी थाना क्षेत्र के वादिनी पिंकी दासी (पति रामलाल राजवंशी ग्राम पिरलीपुर थाना मालपहाड़ी ओपी, जिला पाकुड़) के टंकित आवेदन के आधार पर वादिनी के अकाउंट से सीएसपी संचालक द्वारा जालसाजी कर 7400 रुपये निकाल लेने, एक मत होकर मारपीट, गाली गलौज एवं छेड़खानी करने के आरोप में विभिन्न सुसंगत धाराओं के तहत दर्ज प्राथमिकी नामजद अभियुक्त उदय रविदास (पिता साधीन रविदास), भवानी रविदास (पति रंजीत रविदास), साधीन रविदास ( पिता स्व० कालु रविदास) सागर रविदास (पिता साधीन रविदास), मिंटू रविदास (पिता स्व० कालु रविदास), सोनमणी रविदास (पति मिंटू रविदास), बुल्टी रविदास (पति सागर रविदास ) अन्य 10 से 12 अज्ञात अभियुक्त (सभी ग्राम पिरलीपुर थाना मालपहाड़ी ओपी जिला पाकुड़) के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। थाना प्रभारी अंशु कुमार उपाध्याय के द्वारा साझा किया गया कि उल्लेखनीय वृतांत को ले अग्रेत्तर कारवाई की जा रही है। वही समाचार लिखे जाने तक पुलिस आगे की कारवाई कर रही थी।