पाकिस्तान के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद ने फूंका पुतला, आतंकी हमले के विरोध में जताया आक्रोश

एनपीटी ब्यूरो, लातेहार जिले के बारियातू में विश्व हिंदू परिषद की प्रखण्ड इकाई के बैनर तले शुक्रवार की देर शाम प्रखण्ड मुख्यालय स्थित फुलसू मोड़ के समीप एक विरोध कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में आयोजित किया गया। जिसमें पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का पुतला दहन कर विरोध जताया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता चंदन कुमार ने की। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने हाथों में तख्तियां और बैनर लिए हुए थे। जिन पर निर्दोष निहत्थे की हत्या बंद करो, आतंकवादियों का सफाया करो, “पाकिस्तान हाय-हाय”, “भारत माता की जय” जैसे नारे लिखे थे। इस दौरान पवन प्रसाद, किशोर राम, राजन कुमार समेत कई अन्य स्थानीय लोग भी उपस्थित रहे। उपस्थित लोगों ने आतंकी हमले की कड़ी निंदा की और सरकार से कठोर कार्रवाई की मांग की।