बरेली

राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में जनपद न्यायालय में प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक हुई संपन्न 

एनपीटी ब्यूरो

बरेली , राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा 10 मई 2025 दिन शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है, जिसके संबंध में माननीय जनपद न्यायाधीश श्री सुधीर कुमार, अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बरेली के दिशा-निर्देशन में जनपद न्यायालय, बरेली सभागार में प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक का संचालन माननीय अपर जनपद न्यायाधीश श्री निकुन्ज मित्तल, नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय लोक अदालत, बरेली द्वारा किया गया। नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय लोक अदालत द्वारा प्रशासन के अधिकारियों को लोक अदालत को सफल बनाने व अधिक से अधिक वादों के निस्तारण करने हेतु दिशा निर्देश दिए गये तथा सभी विभागों से ज्यादा से ज्यादा वादों के सफल निस्तारण कराने पर जोर दिया। 

प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बरेली, श्री सुरेश कुमार दुबे द्वारा सभी विभागों से आये अधिकारियों से लोक अदालत में लगाए वादों की जानकारी एकत्र करी, साथ ही जिन नोटिस का तामीला पुलिस प्रशासन द्वारा अथवा स्वयं के माध्यम से किया जा सकता है, उन मामलों का तामीला कराकर, निस्तारण कराये जाने हेतु निर्देश दिये गये। 

प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बरेली द्वारा यह भी बताया गया कि उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में कार्यरत पैरा लीगल वालंटियर को लगाया गया है, जो शहर के अलग-अलग स्थानों पर जाकर लोक अदालत का प्रचार कर रहे हैं और आम जनता को लोक अदालत के लाभ बता रहे हैं। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बरेली सचिव द्वारा आम जनता से अपील की गई है कि तीन दिवसीय विशेष लोक अदालत और राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर अपने वादों का सफल निस्तारण कराएं। 

बैठक में अपर जिला मजिस्ट्रेट-जे.  देश दीपक सिंह, डी.पी.आर.ओ.  कमल किशोर,  सी.ओ. ट्रैफिक,  नरेश सिंह, चकबंदी विभाग से  अनुराग दीक्षित,  नगर निगम से  नेत्रपाल राजपूत एवं मयंक, डिप्टी.सी.एम.ओ.  लईक अहमद अन्सारी, बीएसएनल से लेखाधिकारी  अमित कुमार मौर्य, कैनाल न्यायालय से  विपिन कुमार, असिस्टेन्ट लेबर कमिश्नर, बरेली  बाल गोविन्द, बी.डी.ए. से  अनिल कुमार आदि द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button