मोदीनगर में पुल निर्माण के दौरान हादसा..

नेशनल प्रेस टाइम्स ,ब्यूरो।
मोदीनगर। मोदीनगर में पुल निर्माण के दौरान हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि निर्माणाधीन पुल पर लिंटर डालने के दौरान अचानक शटरिंग (ढांचा) खिसक गई, जिससे पुल का एक हिस्सा ढह गया।
यह हादसा कादराबाद चकभोला रजवाहे पर बन रहे पुल पर हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, देर रात लिंटर का काम चल रहा था, तभी तेज आवाज के साथ शटरिंग टूट गई और ऊपर डाला गया सीमेंट-कंक्रीट का ढांचा भरभरा कर गिर पड़ा। कई मजदूर मलबे में दब गए और कुछ मजदूर पानी में गिर गए। स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। हादसे में कई मजदूर घायल हो गए
स्थानीय निवासियों और मजदूरों का आरोप है कि पुल निर्माण में घटिया निर्माण सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा था, जिससे यह हादसा हुआ। लोगों ने ठेकेदार और विभाग की लापरवाही पर सवाल उठाए हैं।उपजिलाधिकारी निखिल चक्रवर्ती ने बताया कि सिंचाई विभाग द्वारा इस पुल का निर्माण कराया जा रहा था। उन्होंने कहा कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। मामले की जांच के आदेश दिए हैं और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।