अखिलेश यादव के सामने झुकी केंद्र सरकार, लिया जातिगत जनगणना का फैसला – रुचि वीरा

समाजवादी पार्टी से मुरादाबाद की सांसद रुचि वीरा ने जाति आधारित जनगणना के मुद्दे पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को बधाई दी है।
नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो,
मुरादाबाद।समाजवादी पार्टी से मुरादाबाद की सांसद रुचि वीरा ने जाति आधारित जनगणना के मुद्दे पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि समाज के हर वर्ग को समान अधिकार और अवसर दिलाने की दिशा में यह एक ऐतिहासिक कदम है।
अखिलेश यादव ने देश की सच्चाई सामने लाने की बात उठाई है
रुचि वीरा ने कहा कि जातिगत आंकड़ों के बिना सामाजिक न्याय की कल्पना अधूरी है। समाजवादी पार्टी शुरू से ही सामाजिक समानता और पिछड़ों के हक में आवाज उठाती रही है, और अब राष्ट्रीय स्तर पर इस मुद्दे को मजबूती से उठाना सराहनीय है। वही आगे उन्होंने कहा की , “जाति जनगणना से ये साफ हो जाएगा कि किस वर्ग की वास्तविक स्थिति क्या है। जब तक सही आंकड़े सामने नहीं आएंगे, तब तक योजनाएं भी अधूरी रहेंगी।
अखिलेश यादव ने देश की सच्चाई सामने लाने की बात उठाई है, इसके लिए मैं उन्हें दिल से बधाई देती हूं।” वही उन्होंने बीजेपी पे निशान साधते हुए कहां ही की बीजेपी तो हमेशा से राजनीतिक एंगल ढूंढ़ती रहती है। अच्छा है की ये जाति जनगणना हो रही है काफी समय से इसकी मांग भी हो रही थी। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा पिछड़ों, दलितों और वंचितों की आवाज रही है और अब जाति जनगणना के मुद्दे पर पार्टी की पहल से एक नया रास्ता खुलेगा।