ई-रिक्शा बनी प्रशासन का सर दर्द चोरों तरफ जाम ही जाम जोन व्यवस्था के बाद भी एक दूसरे के जोन में भागे घूम रहीं रिक्शा

शहर के बाजारों और मुख्य मार्ग पर ई-रिक्शा की भरमार और इन पर कोई अंकुश न होने की वजह से लगातार शहर में जाम की स्थिति बनी रहती है।
नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो,
मुरादाबाद।शहर के बाजारों और मुख्य मार्ग पर ई-रिक्शा की भरमार और इन पर कोई अंकुश न होने की वजह से लगातार शहर में जाम की स्थिति बनी रहती है। जाम का कारण बने ई-रिक्शा पर अंकुश लगाने के लिए मांग उठने लगी है। शहर में ई-रिक्शा बड़ी संख्या में हो चुके हैं और यह शहर के भीतर भीड़ भरे और तंग स्थान पर घुस जाते हैं तो स्थिति काफी गंभीर हो जाती है और कई घंटे जाम लगा रहता है। ई-रिक्शा का शहर में प्रवेश नियम कानून के तहत ही होना चाहिए ताकि जाम की स्थिति पैदा ना हो।
पिछले साल की यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए ई-रिक्शा का संचालन जोन में बाँट दिया गया था इसके लिए शहर में पांच जोन तय कर दिए गए थे। ई-रिक्शा का पंजीकरण जिसके नाम पर था उसके पते के हिसाब से जोन लागू किया गया।
कुछ दिन यह व्यवस्था दुरुस्त रही और शहर में जाम भी नहीं रहा सड़क चालकों को आने- जाने में कोई परेशानी नहीं हुई लेकिन कुछ समय बाद फिर वही हाल हो गया शहर में करीब 15 हजार ई-रिक्शा पंजीकृत हैं लेकिन सड़कों पर 20 हजार से ज्यादा ई-रिक्शा दौड़ रहे हैं। दूसरे कस्बों और शहरों के नाम पर पंजीकृत ई-रिक्शा भी यहां दौड़ रहे हैं।
5 अप्रैल से अवैध ई-रिक्शा के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए एक अभियान शुरू किया गया
मुरादाबाद में ई-रिक्शा के बारे में प्रशासन करने के लिए 5 अप्रैल से अवैध ई-रिक्शा के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए एक अभियान शुरू किया गया जिसमें बिना रजिस्ट्रेशन और अनफिट ई-रिक्शा को हटाया जाने की बात की और ई-रिक्शा वालों को समय दिया गया कि अपने वाहन का रजिस्ट्रेशन करा ले अन्यथा उन पर कार्रवाई की जाएगी
दो दिन में 100 से भी ज्यादा वाहन जब्त
ट्रैफिक पुलिस जुगाड़ू वाहनों और बिना रूट चल रहे ई-रिक्शा चालकों पर कार्रवाई कर रही है। दो दिन में पुलिस 100 से अधिक वाहनों को जब्त कर चुकी है। इसी के चलते भड़काऊ ई-रिक्शा चालकों ने धरना प्रदर्शन किया सपा सांसद रुचिवीरा के कार्यालय पहुंच कर उनसे मुलाकात की। सांसद ने टीआई से वार्ता कर मदद का आश्वासन दिया। सांसद ने इस संबंध में टीआई से वार्ता की। उन्होंने कहा कि जिन ई-रिक्शा चालकों के अभिलेखों में कोई कमी है,उन्हें एक-दो दिन का अवसर सुधार के लिए दिया गया
ई-रिक्शा मालिकों ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया और अपनी मनमानी चला रहे है।
ट्रैफिक एसपी सुभाष गंगवार से जब इस बारे मे बात की गई तब उन्होंने बताया अभियान के दौरान 400 से ज्यादा ई-रिक्शा को जब्त किया गया जो बिना रजिस्ट्रेशन के सड़क पर चलाए जा रहे है। अभियान 5 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलाया गया और आगे भी जारी रखा जाएगा जिससे अवैध ई-रिक्शा के खिलाफ कार्रवाई की जा सकेगी और लोगो को जाम से राहत मिलेगी।