सड़क हादसे में बैंड बजा कर लौट रहे सात लोग घायल, तीन रेफर

एनपीटी लातेहार ब्यूरो,
लातेहार (झा०खं०), लातेहार जिला अन्तर्गत बालूमाथ अनुमंडल क्षेत्र से सटे पारामातु गांव के पास सड़क हादसे में बैंड- बाजा बजा कर लौट रहे पिकअप भैंन के पलटने से सात लोग घायल हो गये। घटना के बाद सभी घायलों को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। ।जहां डॉक्टर ध्रुव कुमार द्वारा सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया ।।घायलो में सुनिल राम,रंजन कुमार,कुंदन कुमार,अनुज कुमार दिलिप कुमार ,प्रदीप कुमार , संजय राम शामिल है ।वही घटना में दिलीप कुमार, प्रदीप कुमार एवं संजय राम को गंभीर चोट लगने की वजह से बेहतर इलाज हेतु रांची रिम्स रेफर किया गया ।घटना के सबंध में मिली जानकारी के अनुसार उक्त सभी लोग सिमरिया थाना क्षेत्र के टिकुलिया गांव से प्रतापपुर में बैंड बाजा बजाकर वापस अपने घर भगिया बालूमाथ लौट रहे थे ।इसी दौरान पारामातु गांव के पास पिकअप वैन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया ।आसपास के ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला गया और बालूमाथ अस्पताल पहुंचाया गया।