नागरिकों एवं राहगीरो को स्वच्छ और ठण्डा पीने का पानी मिल सके इसके लिए क्लब द्वारा आर.ओ युक्त वाटर कूलर जनता को समर्पित किया गया

कानपुर, रोटरी क्लब ऑफ कानपुर द्वारा अखिल भारतीय वैश्य महासगंठन जिला कानपुर के सहयोग से जे.एन.के. इन्टर कालेज सिविल लांइस, कानपुर मे वाटर कूलर के माध्यम से स्व. रो. रविशंकर अग्रवाल की स्मृति मे शीतल जल सेवा शुरु की गई। इस सेवा के माध्यम से इस तपती गमीॅ से राहत हेतू सभी नागरिकों एवं राहगीरो को स्वच्छ और ठण्डा पीने का पानी मिल सके इसके लिए क्लब द्वारा आर.ओ युक्त वाटर कूलर का उद्घाटन कर जनता को समर्पित किया तथा रिक्शा आटो चालको रेहडी वालो को गमछा लेडीज सूट मास्क व शर्बत का वितरण किया गया। राहगीरो द्वारा कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा की और इसी प्रकार के संस्था द्वारा आगे भी कार्य होते रहे ऐसी उम्मीद जाहिर की। अखिल भारतीय संस्था के अध्यक्ष धनपत जैन ने कहा कि संस्था इसी प्रकार के सेवा कार्य आगे भी करती रहेगी ऐसा विश्वास दिलाया। क्लब अध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने बताया कि जिलाधिकारी महोदय की प्ररेणा से क्लब द्वारा यह वाटर कूलर और शेड का निर्माण कराया गया है। इससे गमी मे हजारो नागरिको को पानी और छावं मिल सकेगा क्लब सचिव रो0 दीपक अग्रवाल ने अखिल भारतीय वैश्य महासगंठन के पदाधिकारीयों का आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम मे रो. राजीव अग्रवाल , रो. धनपत जैन , रो. जिम्मी भाटिया ,क़रो. योगेन्द्र कुमार रो. अनूप जायसवाल रो0 चिराग अरोड़ा सुनील सिंह रोटे.स्नेहा कुरील का सहयोग प्राप्त हुआ। इस अवसर पर सुशील चक ,पी.एन. जैन सुधीर मेहरोत्रा सुधीर अग्रवाल साधना अग्रवाल अनुराग जैन अर्पणा जैन श्रुति अग्रवाल एकता माहेश्वरी अनूप कुमार गुप्ता अन्जू अग्रवाल गिरधर माहेश्वरी ऋषभ त्रिपाठी, राकेश महाजन,सुनैना उपस्थित थे।