मुरादाबाद

भाजपा द्वारा वक्फ सुधार जनजागरण अभियान के तहत आयोजित की गई संगोष्ठी

भाजपा द्वारा वक्फ सुधार जनजागरण अभियान के तहत आयोजित की गई संगोष्ठी

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो,

मुरादाबाद। गोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में  केंद्रीय राज्य मंत्री उपभोक्ता मामले खाद्य और सार्वजनिक वितरण सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय बीएल वर्मा ने कहा कि वक्फ संशोधन अधिनियम बिल पारित होने के बाद वक्फ के नाम पर संपत्ति पर अवैध कब्जे, वक्फ संपत्ति की बंदरबांट और दुरुपयोग पर रोक लगेगी। वक्फ की संपत्ति से होने वाली आय का उपयोग गरीब मुस्लिमों के कल्याण के लिए किया जा सकेगा। इसलिए इस बिल का व्यापक स्तर पर स्वागत किया जा रहा है। 

केंद्रीय राज्यमंत्री ने आगे कहा कि पहले वक्फ बोर्ड किसी की भी जमीन पर अपना दावा कर सकता था और यह साबित करना जमीन मालिक की जिम्मेदारी होती थी कि वह जमीन उसकी है। यदि वह ऐसा नहीं कर पाता था, तो जमीन पर वक्फ बोर्ड का कब्जा हो जाता था। उन्होंने आगे कहा कि वक्फ संशोधन कानून में पारदर्शिता, महिला सशक्तिकरण और गरीब मुसलमानों के हित की भावना है। उन्होंने कहा कि तुष्टिकरण की राजनीति करने वाले विपक्षी दल अब इस कानून का विरोध कर रहे हैं, जबकि इसका असली उद्देश्य वक्फ संपत्तियों की बंदरबांट रोकना है।

अध्यक्षता करते हुए भाजपा महानगर अध्यक्ष गिरीश भंडूला ने कहा नया कानून वक्फ बोर्ड को मजबूर नहीं, मजबूत बनाएगा। कांग्रेस ने वक्फ बोर्ड का दुरुपयोग अपने राजनीतिक हितों के लिए किया, लेकिन अब गरीब मुस्लिम समाज को इसका वास्तविक लाभ मिलेगा। संचालन महानगर उपाध्यक्ष राहुल शर्मा ने किया।

संगोष्ठी में भाजपा पश्चिम क्षेत्र के क्षेत्रीय महामंत्री हरिओम शर्मा, महापौर विनोद अग्रवाल, उप्र गौ सेवा आयोग के सदस्य दीपक गोयल, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के महानगर अध्यक्ष अजीम पाशा, जनजागरण अभियान नवदीप टंडन, सह संयोजक अजय वर्मा, कार्यक्रम संयोजक राजेष रस्तोगी, पदमश्री दिलशाद हुसैन, राहुल शर्मा, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी निमित जायसवाल, महानगर मीडिया प्रभारी राजीव गुप्ता, राष्ट्रीय मुस्लिम मंच सदस्य मुजाहिर खान, डॉ विशेष गुप्ता, धर्मेंद्र नाथ मिश्रा, कमल गुलाटी, दिनेश शीर्षवाल, रईस चौधरी, फरहा अंसारी, दीक्षांत चौधरी, हरिओम सैनी, बंटी सैनी, सर्वेश पटेल, शशिकिरण, हेमराज सैनी, चंदर प्रजापति, विशाल त्यागी, मनमोहन सैनी, अतुल सोती शशी किरण, मिथुन शर्मा, इला सिंह, कविता गुप्ता,पूनम सैनी, राहुल सेठी, अमित शर्मा, अनुराग सिंह, नफीस अहमद, रईस चौधरी, मजहर अली, मतलुफ वेग, अहसान फारूकी, सलमान अंसारी, महबूब अली, गुलजार अहमद, शहाबुद्दीन,जुबेर कुरेशी,मज़ाहीर हुसैन, सूफी तकरीर अहमद गुलजार अहमद, इमरान हमजा, मुकेश भारद्वाज मंडल अध्यक्ष विपिन प्रजापति,राजीव शर्मा,कपिल गुप्ता, विशाल रस्तोगी,संजीव चौहान, प्रमोद शर्मा अजय दिवाकर,गजेंद्र पाल,महेश सैनी,बंटी सैनी आदि सौरभ सक्सैना सुमित चौहान,अहसान फारूकी महानगर,मोर्चा,अल्पसंख्यक मोर्चा,प्रकोष्ठ के पदाधिकारी मंडल के पदाधिकारी एवं पार्षदगण आदि मौजूद रहे। 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button