बेतुल
विश्व हिंदू परिषद का परिषद शिक्षा वर्ग आज से

नेशनल प्रेस टाइम्स
बैतूल। विश्व हिंदू परिषद का दस दिवसीय परिषद शिक्षा वर्ग बैतूल के भारत-भारती परिसर में आज 9 मई से प्रारंभ होगा। प्रांत गौरक्षा प्रमुख कृष्णकांत गावंडे ने बताया कि 19 मई तक चलने वाले परिषद शिक्षा वर्ग में शिक्षार्थियों को केंद्रीय, प्रांतीय अधिकारियों का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। उन्होंने बताया कि यह परिषद शिक्षा वर्ग प्रतिवर्ष आयोजित किए जाते हैं, जिनका मुख्य उद्देश्य कार्यकर्ताओं को समाज में जाकर कार्य करने के लिए शारीरिक और बौद्धिक रूप से सशक्त बनाना है। प्रशिक्षण के दौरान कार्यकर्ताओं को नेतृत्व, सामाजिक समरसता, राष्ट्र सेवा और संगठन के मूलभूत सिद्धांतों की शिक्षा दी जाएगी।