तेज रफ्तार हाईवा ने एंबुलेंस को मारा जोरदार टक्कर, 500 मीटर तक घसीटता रहा, कोई हताहत नहीं

अबु होरैरा
एनपीटी ब्यूरो, लातेहार (झा०खं०). लातेहार जिला के बालूमाथ थाना क्षेत्र अन्तर्गत रांची-चतरा मुख्य पथ पर शुक्रवार की रात्रि लगभग 12:00 बजे तुबेद कोलयरी से कोयला लेकर कुशमाही कोयला साइडिंग जा रहा तेज रफ्तार हाईवा जेएच 13 एच 0428 ने 108 एंबुलेंस जेएच 01jh01एफ एल 8475 को जोरदार टक्कर मार दिया। टक्कर इतना जोरदार था कि हाईवा ने एंबुलेंस को खींचते हुए 500 मीटर की दूरी पर ले गया। 108 एम्बुलेंस के चालक गुंजन कुमार रवि एवं चंदन कुमार ने बताया कि हम लोगों को बरनी ग्राम से मरीज लेकर बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रसव कक्ष ले जा रहे थे। क्योंकि 108 एम्बुलेंस प्रसव रूम तक नहीं जा पाने के कारण उसे सड़क के किनारे खड़ा कर मरीज को स्ट्रक्चर के सहारे जाया जा रहा था। इसी बीच हाईवा ने जोरदार टक्कर मार दी। चालक ने बताया कि अगर 2 मिनट पहले हाइवा द्वारा धक्का मारा जाता तो मरीज एवं हम सभी चालक के साथ बड़ी घटना घट सकती थी। घटना के बाद पुलिस दोनों वाहनों को जप्त कर लिया है। इस समबन्ध में थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार ने कहा कि हाईवा के टक्कर से एक बड़ी घटना टली है ।दोनों वाहनों को जप्त कर अग्रेतर करवाई की जा रही है।