पीएचईडी विभाग के कार्यपालक अभिंता अनंत प्रसाद सिंह ने संभाला कार्यभार

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०), पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल, पाकुड़ के नवपदस्थापित कार्यपालक अभियंता अनंत प्रसाद सिंह ने शनिवार को अपना पदभार ग्रहण कर लिया। नवपदस्थापित कार्यपालक अभियंता अनंत प्रसाद सिंह ने निवर्तमान कार्यपालक अभियंता राहुल कुमार श्रीवास्तव से प्रभार ग्रहण किया। मौके पर नवपदस्थापित कार्यपालक अभियंता अनंत प्रसाद सिंह ने कहा कि जिले में पेयजल व स्वच्छता के क्षेत्र में लोगों को बेहतर सुविधा मुहैया कराना ही उनकी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने बताया कि वे इससे पूर्व रांची जिले में पीएचईडी विभाग में ही कार्यपालक अभियंता के पद पर कार्यरत थे। उन्होंने बताया कि विभाग के अधिकारियों व कर्मियों के साथ मिलकर एक बेहतर माहौल के साथ कार्य किया जायेगा। पूरी पारदर्शिता के साथ कार्य करते हुए योजनाओं को धरातल पर उतारने का प्रयास होगा। मौके पर तत्कालीन कार्यपालक अभियंता राहुल कुमार श्रीवास्तव ने भी अपने कार्यकाल के अनुभव को विभागीय कर्मियों के समक्ष साझा किया। उन्होंने कहा कि स्थानांतरण तो एक सरकारी प्रक्रिया है। आपको बता दे नवपदस्थापित कार्यपालक अभियंता अनंत प्रसाद सिंह को झारखण्ड कार्मिक विभाग ने गिरिडीह से स्थानांतरित कर पाकुड़ जिले में पदास्थापित किया। अधिसूचना जारी होने के पश्चात शनिवार को अपना कार्यभार संभाला।