झारखंड

65 अफसरों को इंस्पेक्टर जनरल (IG) या समकक्ष पदों पर नियुक्ति हेतु किया एम्पैनल

एनपीटी,
केन्द्र सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के अधिकारियों को लेकर एक अहम निर्णय लेते हुए 65 अफसरों को इंस्पेक्टर जनरल (IG) या समकक्ष पदों पर नियुक्ति के लिए एम्पैनल किया है। यह निर्णय न केवल इन अधिकारियों के करियर में मील का पत्थर साबित होगा, बल्कि केन्द्रीय सुरक्षा व्यवस्था में नई ऊर्जा का संचार भी करेगा। इस सूची में 2003 से लेकर 2007 तक के बैचों के अधिकारी शामिल हैं। इनमें से 8 अधिकारी ‘इनीशियल लेफ्टओवर’ श्रेणी से हैं, यानी जो पहले चयन प्रक्रिया में छूट गये थे। जबकि 2007 बैच के 57 अधिकारी सीधे तौर पर इस बार चयनित हुए हैं।

 पूर्व बैच (Initial Leftover) के चयनित अधिकारी

. जिन अधिकारियों को पहले प्रक्रिया में स्थान नहीं मिल पाया था, उन्हें अब मौका मिला है:

अजय कुमार मिश्रा (2003, उत्तर प्रदेश), विनय कुमार (2004, बिहार), होमकर अमोल विनुकांत (2004, झारखण्ड), प्रभात कुमार (2004, झारखण्ड), कुलदीप द्विवेदी (2005, झारखण्ड), सिद्धार्थ मोहन जैन (2006, बिहार), अनुप कुमार साहू (2006, ओड़िशा), शलभ माथुर (2006, उत्तर प्रदेश),

2007 बैच से झारखण्ड के चयनित अधिकारी:

2007 बैच से चयनित 57 आईपीएस अधिकारी देश के विभिन्न हिस्सों से हैं, जिनमें कई केन्द्र शासित प्रदेश और राज्य शामिल हैं, जैसे AGMUT, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, हरियाणा, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, राजस्थान आदि। झारखण्ड से 2007 बैच के अनूप बिरथरे का भी इम्पैनल हुआ है।

Show More

Nurul Islam

PRABHARI (MANDAL)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button