सीआईएस में धूमधाम से मनाया गया मदर्स डे, बच्चों ने प्रस्तुत किए रंगारंग कार्यक्रम।

नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।
सीकर। सीएलसी द्वारा संचालित सीबीएसई स्कूल सीआईएस में मदर्स डे के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बेबीलैंड से लेकर कक्षा 5वीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। विस्तृत जानकारी देते हुए सीआईएस प्रिंसिपल सुषमा भदौरिया ने बताया की मदर्स डे सेलिब्रेशन के अवसर पर बच्चों ने अपनी माताओं के सम्मान में नृत्य, रैंप वॉक, गेम्स और अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया।
कार्यक्रम की खास बात यह रही कि माताओं ने भी बच्चों के साथ मिलकर आकर्षक ग्रीटिंग कार्ड्स बनाए और अपनी रचनात्मकता का परिचय दिया जिससे पूरे कार्यक्रम में बच्चों और अभिभावकों का उत्साह देखते ही बना। सीआईएस प्रिंसिपल सुषमा भदौरिया ने अपने संबोधन में कहा कि एक महिला की भूमिका केवल मां बनने तक सीमित नहीं होती, वह एक संरक्षक, मार्गदर्शक और प्रेरणास्रोत भी होती है। भदौरिया ने बताया कि सीआईएस में शिक्षक बच्चों का पालन-पोषण उसी ममता और देखभाल के साथ करते हैं, जैसे एक मां अपने बच्चे का करती है। सीआईएस परिवार ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी माताओं का धन्यवाद करते हुए उन्हें स्कूल का अभिन्न हिस्सा बताया।