सीकर
श्यामभक्तों ने लगाये पक्षियों के लिए दाना-पानी परिंडे।

नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।
सीकर । गर्मी के मौसम में पक्षियों के लालन पालन के लिए श्यामभक्तों के पंजीकृत संगठन श्रीश्यामबाबा भजन समिति की ओर से यहां धनजी मनजी का मौहल्ला स्थित श्रीरामदास बाबा की बगीची में संत श्रीकमलदास जी महाराज के सानिध्य में दाना-पानी के परिंडे लगाये गए।
समिति के संस्थापक सचिव श्याम भक्त रामगोपाल शर्मा “गोपी” ने बताया कि समिति की संगठन मंत्री गौसेविका ज्योति तनवानी की अगुवाई में समाजसेवी व समिति के संरक्षक सुरेश अग्रवाल, अनिता कांकड़ोलिया, वीनिता कालरा, शकुंतला शर्मा, सरिता पेशवानी, ज्योत्सना वर्मा, सुमित्रा वर्मा, संदीप वर्मा, राजेन्द्र चौहान, संग्राम सिंह सहित श्यामभक्त मौजूद रहे।