पाकुड़
तनवीर आलम शादी समारोह में हुए शामिल, की चर्चा

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०), 11मई 2025 रविवार को अंजना मुखिया मुस्ताक शेख के पुत्री के शादी समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश कांग्रेस के महासचिव तनवीर आलम, जिला अध्यक्ष श्रीकुमार सरकार, प्रखण्ड अध्यक्ष मनसारुल हक, विधायक प्रतिनिधि गुलाम अहमद, पाकुड़ पर्यवेक्षक अशोक दास, देबू विश्वास, प्रमोद डोकोनिया, बिलाल शेख, आमिर हमजा, पियारूल इस्लाम सहित कांग्रेस के कई गण्यमान्य कार्यकर्ता शामिल हुए। जहां तनवीर आलम ने नव विवाहिता जोड़े को आशीर्वाद दिया। तत्पश्चात युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष बिलाल शेख के आवास स्थित कार्यालय में तनवीर आलम ने वरिष्ठ कांग्रेसियों के साथ पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र के राजनीतिक सम्बन्ध को लेकर विशेष रूप से चर्चाएं की।