महारानी अहिल्याबाई होलकर की जयंती की तैयारी को लेकर न्यू अपेक्स अस्पताल पर बैठक का आयोजन

नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।
बरेली। पाल,बघेल, धनगर समाज के लोगों की बैठक बदायूं रोड बुखारा स्थित न्यू अपेक्स अस्पताल के हाल में हुई। जिसमें 31 मई को महारानी अहिल्याबाई होल्कर की 300 वीं जयंती मनाने पर विस्तार से चर्चा की गई। इसके लिए धनगर, पाल, बघेल समाज के लोगों ने तैयारियां तेज कर दी है। इस दौरान शोभायात्रा भी निकाली जाएगी। शोभायात्रा बरेली शोभा यात्रा बरेली के रामगंगा चौबारी चौराहे से कुंवर रिजॉर्ट चौपला चौराहे से चौकी चौराहा, वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई चौक होते हुए मुकेश पाल सुनीता पाल के लाल फाटक आवास से होते हुए बुखारा मोड से न्यू बुखारा स्थित न्यू अपेक्स अस्पताल पर पहुंच कर समापन होगी। बैठक में कार्यक्रम संयोजक डाक्टर हृदेश पाल बघेल, कार्यक्रम संरक्षक डॉ० विश्व पाल सिंह पाल,कार्यक्रम व्यवस्थापक मनीष पाल,वरिष्ठ सलाहकार हकीम सिंह पाल,मुकेश पाल,कोषाध्यक्ष उमेश पाल समिति के सदस्य प्रभु पाल और समिति के कार्यकर्ता मौजूद रहे।