बागपत
मदर्स-डे पर बच्चों ने किया माताओं के प्रति प्रेम का इजहार

नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।
बागपत। जिलेभर में मदर्स-डे धूमधाम के साथ मनाया गया। बच्चों ने अपनी माताओं को गिफ्ट भेंट कर उनके प्रति प्यार का इजहार किया और मदर्स-डे की बधाईयां दी।
माताओं ने भी बच्चों के प्यार, दुलार को देखते हुए उन्हें टॉफी व चॉकलेट देकर अपना आशीर्वाद दिया। सुप्रसिद्ध समाज सेविका कुसुम चौहान को उनकी बेटी ने गिफ्ट देकर उनके प्रति अपना प्यार जताया। मदर्स-डे को लेकर गिफ्ट गैलरियो पर एक से बढ़कर एक गिफ्ट आइटम आए हुए थे, जिन्हें खरीदने के लिए बच्चों में खासा उत्साह देखा जा रहा था। उन्होंने गिफ्ट गैलरियों से गिफ्ट खरीदे और उसके बाद उन गिफ्टों को अपनी माताओं को भेंट किये। इस दिन को यादगार बनाने के लिए काफी बच्चों ने अपने माता- पिता के साथ होटल व रेस्तरां पर पार्टियां की तो काफी बच्चों ने इस दिन लॉन्ग ड्राइव पर जाकर मदर्स-डे का खूब एन्जॉय किया।