बुजुर्ग महिला की सोफे पर बैठे बैठे मौत

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो,
मुरादाबाद। एक वृद्धा का शव फ्लैट में सोफे पर पड़ा मिला। महिला के पति की मौत हो चुकी है, जबकि दो बेटे में से एक इंग्लैंड और दूसरा दिल्ली में अपने परिवार के साथ रहता है। वृद्धा फ्लैट में अकेले ही रहती थी। मामला पाॅश सोसाइटी पार्श्वनाथ प्रतिभा अपार्टमेंट का है।
नोएडा में रहने वाली बेटी ने रविवार को मां को फोन किया। इसके बाद वृद्धा की मौत के बारे में पता चला। सूचना पर पहुंची पुलिस फ्लैट का ताला तोड़कर अंदर दाखिल हुई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। जांच में 48 घंटे पहले मौत की बात सामने आई।
थर्ड फ्लोर पर फ्लैट में अकेले रहती थी महिला
बुजुर्ग महिला अनीता (70) वर्ष पार्श्वनाथ प्रतिभा सोसायटी में तीसरी मंजिल पर फ्लैट नंबर A – 305 में अकेली रहती थी। वह मूल रूप से पाकबड़ा के गांव मोड़ा तैय्या की रहने वाली थी। उनके पति सतपाल सिंह का काफी पहले देहांत हो गया था।
महिला के दो बेटे में सबसे बड़ी बेटी मंजुला है बड़ा बेटा दीपक चौधरी इंग्लैंड में इंजीनियर है। दूसरा बेटा संजीव चौधरी दिल्ली में परिवार के साथ रहता है वही जॉब करता है।
पुलिस के मुताबिक नोएडा में रहने वाली बेटी मंजुला ने सुबह मां से बात करने के लिए फोन किया। मगर कॉल नहीं रिसीव हुई। तब मंजुला ने पाकबड़ा के गुरैंठा में रहने वाले अपने मामा को फोन किया।
मामा की पुत्रवधु पहुंची तो दरवाजा बंद मिला
मामा की पुत्रवधु स्कूटी से पार्श्वनाथ प्लाजा पहुंची। उसने काफी देर फ्लैट का दरवाजा खटखटाया। मगर कोई जवाब नहीं आया दरवाजा अंदर से बंद था। उसने इसकी जानकारी परिजनों और पुलिस को दी सूचना पर गुरैंठा से अन्य रिश्तेदार और मोढ़ा तैय्या से परिजन भी आ गए।
मझोला थाना प्रभारी आरके शर्मा भी मौके पर पहुंच गये। फाॉरेंसिक टीम भी बुलाई गई। इसके बाद पुलिस ने कारपेंटर को बुला कर दरवाजा खुलवाया।
सोफे पर मिली महिला की लाश
पुलिस अंदर पहुंची तो देखा कि अनीता मृत अवस्था में सोफे पर पड़ी थी। उनके हाथ के पास ही फर्श पर टीवी का रिमोट पड़ा था। जबकि कुछ ही दूरी पर मोबाइल रखा हुआ था। पुलिस ने पूरे फ्लैट की विडियोग्राफी कराई। दोनों बेटे और बेटी को सूचना दी।
सीओ , अनीता हाई बीपी की मरीज थी
सीओ सिविल लाइंस कुलदीप गुप्ता ने बताया। कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की कोई खास वजह सामने नहीं आई है। विसरा सुरक्षित रखा गया है। पुलिस ने परिवार के लोगों को बताया कि अनीता हाई बीपी की मरीज थी।