
नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने सोमवार को एक प्रेस वार्ता में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले में शामिल रहे आतंकवादियों को उनकी कल्पना से बड़ी सजा देने और उनके सुरक्षित ठिकानों को तबाह करने का अपना वादा पूरा किया है। संबित पात्रा नें कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने संकल्प लिया था कि भारत आतंकवादियों को उनके घरों में घुसकर मारेगा और आतंकी ठिकानों को नष्ट कर देगा। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी के फैसले और हमारे सशस्त्र बलों के अदम्य साहस ने आतंकी ठिकानों को जमींदोज कर दिया है। यह मोदी का वादा था। पात्रा ने कहा कि छह-सात मई की रात शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर ने अपने शत प्रतिशत लक्ष्यों को पूरा किया है। उन्होंने कहा कि जो अबकी बार हुआ वह पहले कभी नहीं हुआ। पहली बार किसी देश नें परमाणु क्षमता वाले देश के अंदर घुसकर हमला किया है। पहली बार भारत ने भविष्य में किसी भी आतंकवादी हमले को भारत के खिलाफ युद्ध के तौर पर लेने और उसका सख्ती से जवाब देने का निर्णय किया है। आतंकवादी हमले के खिलाफ भारतीय कार्यवाही में
100 से ज्यादा आतंकी को ठिकाने लगाया गया है वह पाकिस्तान सेना के भी लगभग 50 जवान भारतीय वायु सेवा के जवाब में मारे गए हैं। पाकिस्तान के 11 एयर बेस पर हमला किया गया। भारत के इस जवाब से पाकिस्तान नें विश्व में अपनी इज्जत खोई है। भारतीय सेना के शोर्य के सामने पाकिस्तान घुटनों पर आ गया है। भविष्य में भारत,पाकिस्तान की किसी भी नापाक हरकत का जबाब देने के लिए हर समय तैयार है।