टैक्टर का पहिया मासूम पर चढ़ा मौके पर ही हो गई मौत

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो,
मुरादाबाद। डेढ़ साल के बच्चे की टैक्टर से कुचलकर मौत हो गई। हादसा एक भठ्ठे पर हुआ जहां बच्चे के माता-पिता मजदूरी करने गए हुए थे। इसी बीच मासूम एक ट्रैक्टर के पहिए के नीचे आ गया। और मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
घटना से भठ्ठे पर अफरा तफरी मच गई बिहार के नालंदा जिले के नारी थाना न्यू सराय निवासी मिथिलेश ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह अपने परिवार के साथ ठाकुरद्वारा क्षेत्र गांव रघुनाथपुर स्थित शीतल ब्रिक फील्ड पर कार्य करता है। दर्दनाक हादसे में डेढ़ वर्षीय सौरभ की टैक्टर के पहिए के नीचे दबकर मौत हो गई।
यह हादसा उस समय हुआ जब मासूम के माता-पिता ईंट भट्ठे पर काम कर रहे थे। घटना से भठ्ठे पर अफरा तफरी मच गई। वहीं मृतक के पिता मिथिलेश भठ्ठे पर ईंट पाथने का काम करते हैं। हादसे के समय वे अपने काम में व्यस्त थे तभी मिट्टी से भरा एक टैक्टर वहां से गुजर रहा था। इसी खेलते हुए मासूम सौरभ टैक्टर के पहिए के नीचे आ गया।
टैक्टर का पिछला पहिया मासूम पर चढ़ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़ मौके से फरार हो गया। हादसे के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और सबको और मैडम के लिए भेजा। साथ ही टैक्टर को कब्जे में लेकर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी।
ईंट भट्ठे पर काम कर रहे अन्य मजदूरो में भी घटना से शोक की लहर दौड़ गई है। मृतक के पिता ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर टैक्टर चालक के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की है।
विलाप करती मासूम की मां