टैंपो पर लटककर मौत का सफर, यातायात नियमों की उड़ाई जा रही धज्जियां

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो,
मुरादाबाद। एक ओर प्रशासन सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन को लेकर सघन चेकिंग अभियान चला रहा है, वहीं दूसरी ओर जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है। बता दे की ताजा मामला मुरादाबाद-हरिद्वार हाईवे का है, जहाँ ओवरलोडिंग और यात्री सुरक्षा नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए एक टैंपो (नंबर UP21BN2671) तेज रफ्तार से फर्राटा भरता नजर आया।
यह नजारा किसी भी वक्त बड़ी दुर्घटना को न्योता देने जैसा
हैरानी की बात यह रही कि टैंपो में सवारियों की भरमार होने के बावजूद कई यात्री बाहर लटककर सफर करने को मजबूर दिखे। यह नजारा किसी भी वक्त बड़ी दुर्घटना को न्योता देने जैसा था, लेकिन फिर भी संबंधित विभागों की आंखें मूंदे रहीं। स्थानीय लोगों ने बताया कि हाईवे पर ऐसे ओवरलोड वाहन रोजाना दौड़ते हैं, लेकिन पुलिस और परिवहन विभाग के सघन चेकिंग अभियान सिर्फ कागजों तक सीमित हैं।
वही अब सवाल यह उठता है कि जब हाईवे पर इस तरह खुलेआम नियमों की अवहेलना हो रही है तो सड़क सुरक्षा के दावे कितने मजबूत हैं? जिम्मेदार विभागों को जल्द ही कार्रवाई करनी होगी, वरना ऐसे ‘मौत के सफर’ किसी बड़े हादसे में भी बदल सकते हैं।