अधेड़ ने सात साल की मासूम के साथ किया दुष्कर्म का प्रयास

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो,
मुरादाबाद। महिला ने बताया कि रात करीब आठ बजे भांजी घर के पास खेल रही थी। आरोप है कि मोहल्ले में ही रहने वाला 44 वर्षीय जयपाल ने बच्ची को गलत नीयत से दबोच लिया। इसके बाद आरोपी ने बच्ची के साथ छेड़छाड़ और अश्लीलता करनी शुरू कर दी।
मझोला थाना क्षेत्र के जयंतीपुर के रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर कहा है कि पड़ोस के रहने वाले व्यक्ति ने उसमझोला थाना क्षेत्र की रहने वाली 7 वर्षीय मासूम को गलत नीयत से अधेड़ ने दबोच लिया। मासूम की मौसी ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।महिला की सात वर्षीय भांजी उसके पास ही रहती है।फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी।
घर के पास खेल रही बच्ची के साथ हैवानियत करने की कोशिश
महिला ने बताया कि रात करीब आठ बजे भांजी घर के पास खेल रही थी। आरोप है कि मोहल्ले में ही रहने वाला 44 वर्षीय जयपाल ने बच्ची को गलत नीयत से दबोच लिया। इसके बाद आरोपी ने बच्ची के साथ छेड़छाड़ और अश्लीलता करनी शुरू कर दी। बच्ची के शोर मचाने पर महिला अपने अपने पति के साथ भाग कर मौके पर पहुंची। इसके बाद दंपत्ति ने आरोपी से उसके द्वारा किए जा रहे कृत्य का विरोध किया तो जसपाल ने महिला और उसके पति के साथ मारपीट की।साथ ही जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया। घटना के बाद महिला अपनी भांजी को लेकर थाने पर पहुंच गई और आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की।
आरोपी को जल्द किया जाएगा गिरफ्तार:प्रभारी निरीक्षक
वहीं मामले पर प्रभारी निरीक्षक मझोला रामप्रसाद शर्मा ने बातया कि तहरीर के आधार पर आरोपी जसपाल के खिलाफ बच्ची से छेड़छाड़ और अश्लीलता करने और विरोध करने पर उसके मामा-मामी के साथ मारपीट और जानलेवा हमले के आरोप में केस दर्ज किया गया है। आरोपी के खिलाफ पाक्सो एक्ट भी लगाई गई है। पुलिस टीम आरोपी की तलाश कर रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।