सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के साथ मातृ दिवस मनाया।

नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो
सीकर। सेवार्थ फाउंडेशन की टीम द्वारा सावली सर्किल में बालिकाओं माताओं के साथ मातृत्व दिवस को मनाया। संस्था की जिला सहसंयोजक करिश्मा शर्मा ने बताया कि 11 मई को दुनियाभर में ‘मदर्स डे’ मनाया जाता है. ऐसे में जिन माताओं ने बचपन से हमें अपना सब कुछ देकर बड़ा किया, उनके लिए प्यार और देखभाल जताने का यह एक शानदार दिन है. मां’-यर एक ऐसा शब्द है, जिसमें पूरी दुनिया प्यार, ममता, त्याग और बलिदान समाया हुआ है। इसी मातृत्व की महानता को सम्मानित करने और मां के प्रति अपने प्रेम-कृतज्ञता दिखाने के लिए हर साल ‘मदर्स डे’ का दिन मनाया जाता है। इसी के तहत बालिकाओं के लिए सामान्य ज्ञान की प्रतियोगिता रखी गई इसी के साथ केक काटा और इस दिन को एंजॉय किया । इस दौरान करिश्मा शर्मा, सुधा सोनी, पूजा सोनी, अलका सोनी, नीलम शेखावत, सुनीता सोनू, रिया, तनिष्का शर्मा, नव्या, चितरा, गुनगुन, श्रीवरा उपस्थित रही।