ब्रह्माकुमारी संस्थान ने चलाया नशा मुक्ति अभियान

एनपीटी लातेहार ब्यूरो,
लातेहार (झा०खं०), लातेहार जिला अंतर्गत बालूमाथ प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में बुधवार को ब्रह्माकुमारी संस्थान के द्वारा नशा मुक्ति अभियान चलाया गया । जिसमें बालूमाथ के किड्स जूनियर्स स्कूल,बालूमाथ राजकीय कृत उच्च विद्यालय, उत्क्रमित हाई स्कूल झाबर में आयोजित कार्यक्रम में संस्था से आए हुए मंगल कुमार ने विद्यार्थियों को सम्बोधित कहा की नशा देश के युवाओं को बर्बाद कर रहा है । हमें ईश्वर ने कितना मूल्यवान शरीर दिया है ।इसका हमें ध्यान रखना चाहिए ।सत्संग के कारण ही लोग जीवन में सुख और शांति महसूस कर रहे हैं ।हमारे शरीर में बहुत कीमती अंग है ।उन्हें किसी भी नशे वाली चीजों से खराब नहीं होने देना है ।शरीर को मूल्यवान समझने के कारण किसी के द्वारा बहुत ज्यादा रुपए देने पर भी दान नहीं करना चाहते ।उसके विपरीत हम लोग चंद रुपए खर्च नशा कर शरीर के उन्हें अंगों को नुकसान पहुंचा देते हैं । वही बालूमाथ ब्रह्माकुमारी संस्थान से किरण कुमारी ने कहा कि हमारे माता-पिता एवं गुरुजन हमें अच्छी बातें अमल लाने को कहते हैं ।तो हमें तुरंत ही उसे मानकर चलना चाहिए क्योंकि जीवन में विभिन्न प्रकार की परिस्थितियों आती हैं ।और उन परिस्थितियों से हमें छोटी-मोटी शिक्षाएं बाहर निकलने में मदद करती हैं ।मोबाइल डिवाइस के दुरुपयोग ना करके उसका सही उपयोग करना चाहिए ।वही संस्थान के द्वारा झांकी का भी आयोजन किया गया जिसमें नशा मुक्त भारत अभियान का स्लोगन लिखा हुआ था । मौके पर राजौरी से आए हुए राजयोगिनी बहन पूनम बहन वही गुमला से आए हुए उत्तम कुमार मंगल कुमार के अलावा बालूमाथ ब्रह्माकुमारी संस्थान की किरण बहन कार्यक्रम में शामिल रही ।