बिजली कटौती और लो वोल्टेज से मुरादाबाद के लोग बेहाल

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो,
मुरादाबाद। कभी घोषित तो कभी अघोषित बिजली कटौती से मुरादाबाद जिले के लोग इस भीषण गर्मी में बेहाल हो चुके हैं। शहरी क्षेत्र में कहने के लिए 20 से 24 घंटे बिजली दी जा रही है। मगर मेंटीनेंस के नाम पर अघोषित बिजली कटौती कितने घंटे की रहेगी। इससे जनता परेशान है।
4 से 5 घंटे तक बिजली कटौती
बगैर किसी पूर्व सूचना के अघोषित बिजली कटौती चार से पांच घंटे तक की जा रही है। पूछने पर बिजली कर्मियों की ओर से बताया जाता है कि फाल्ट हो गया था। इसलिए शट डाउन लिया गया है। मगर ताज्जुब वाली बात यह है कि शट डाउन कभी-कभी पूरे दिन का हो जाता है।
लो वोल्टेज ने किया परेशान
बिजली आने पर वोल्टेज इतना लो रह रहा है, कि पंखे ठीक ढंग से नहीं चल पा रहे हैं। इससे उपभोक्ता परेशान हैं। उनका कहना है कि जो काम सर्दियों में पूरे हो जाने थे, उन कार्यों को अब पूरा किया जा रहा है। इसके लिए विभाग को शटडाउन की जरूरत होती है। इसमें कई बार- पांच से सात घंटे का भी शटडाउन लिया गया। शटडाउन के दौरान सुबह से बिजली प्रभावित होने के बाद शाम के समय सुचारू होती है। जिससे दोपहर में उपभोक्ताओं की मुश्किलें बढ़ जाती हैं।