पाली में खोला जाए नवीन कम्पोजिट विद्यालय

विद्यालय के निर्माण हेतू भूमि की बतायी उपलब्धता
एसडीएम को दिया ज्ञापन
नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो ललितपुर
ललितपुर पाली तहसील मुख्यालय पाली में नवीन कम्पोजिट विद्यालय का निर्माण हो इसके लिए नगर के स्थानीय भाजापा पदाधिकारियों के साथ पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष ने उपजिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौपकर अपनी मांग रखी है। पाली में कम्पोजिट विद्यालय का निर्माण होने से यहां के अभिभावकों एवं छात्रों को इसका बड़ा लाभ मिलेगा ।
जानकारी के लिए बता दे कि फिलहाल अभी नगर पंचायत पाली में जिला पंचायत द्वारा संचालित एक मात्र शासकीय जिला परिषद इण्टर कॉलेज है , जिसमें कक्षा छह से इण्टर तक की पढ़ाई होती है। महज एक विद्यालय होने से इसमें छात्राकंन भी तीन हजार के करीब होता है । विज्ञान वर्ग न होने के चलते इसमें छात्र कला वर्ग से पढ़ने को मजबूर है । ऐसे में जैसे ही लोगों को जानकारी लगी कि शासन द्वारा तहसील स्तर पर नवीन कम्पोजिट विद्यालय के भवन निर्माण होने के साथ ही इनका संचालन शुरू होना है तो कस्बावासियों में एक उम्मीद जगी कि इस विद्यालय का निर्माण पाली में हो जाए तो यह शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ी सौगात होगी । जिसको लेकर भाजपा के पाली मण्डल अध्यक्ष बृजेश राजपूत के नेतृत्व में भाजपाईयों ने जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी मनीष कुमार को सौंपकर पाली में इस विद्यालय के निर्माण की मांग की । ज्ञापन में बताया गया कि तहसील स्तर पर शासन की मंशानुसार नवीन कम्पोजिट विद्यालय का निर्माण होना है एवं इसके लिये भूमि चिन्हित की जानी है। जिसके लिए पाली खेल मैदान के पास अंग्रेजी माध्यम शासकीय विद्यालय की भूमि, पाली विधुत 33 केवीए के पास भूमि एवं आईटीआई कॉलेज के पास पाली ग्राम सभा की खाली पड़ी भूमि की उपलब्धता बताते हुए इन्हें चिन्हित कर विद्यालय निर्माण की मांग रखी । ज्ञापन पर पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष रामकुमार चौरसिया , पूर्व भाजापा मण्डल पाली अध्यक्ष पुनीत चौरसिया , भाजापा पदाधिकारी हरिराम सोनी के हस्ताक्षर है ।