बीडीओ ने लिया बिरसा हरित ग्राम एवं आवास योजना की कार्य प्रगति का जायजा

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०), शुक्रवार को प्रखण्ड विकास पदाधिकारी हिरणपुर टुडू दीलिप ने मंझलाडीह पंचायत के गांवों में मनरेगा के तहत् बिरसा हरित ग्राम योजना में गड्ढा कोड़ो कार्य का निरीक्षण किया। महारो गांव में स्वीकृत जेम्स टुडू एवं अन्य तीन लाभुकों के गड्ढा खुदाई कार्य प्रगति पर पाया। बीडीओ ने 30 मई तक गड्ढा खुदाई एवं ट्रेंच कटिंग कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने 04 एकड़ के इस पैच को बेहतर बनाने हेतु लाभुकों को हर संभव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि इस तरह के पैच हाथकाठी, तेलोपाड़ा, आसनजोला, नारायणडीह, जामबाद, बड़तल्ला एवं अन्य गांवों में है जिसकी मानिटरिंग वह स्वयं कर रहे हैं। उन्होंने अधूरे पड़े अबुआ आवास का भी निरीक्षण किया तथा छत ढलाई का कार्य मानसून से पहले करने के लिए लाभुकों को प्रेरित किया। मौके पर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी ट्विंकल चौधरी, जेएसएलपीएस के शंकर तिवारी, लखन साह एवं अन्य उपस्थित रहे।