विधायक प्रकाश राम ने किया गांवों का दौरा, ग्रामीणों की समस्याओं से हुए रूबरू, निष्पादन का दिया निर्देश

एनपीटी लातेहार ब्यूरो,
लातेहार (झा०खं०), लातेहार विधायक प्रकाश राम ने शनिवार को बारियातू प्रखण्ड के गोनिया पंचायत दौरा कर जनसमस्याओं से रूबरू हुए। विधायक राम ने गोनिया पंचायत के ग्राम नावाडीह, चुम्बा, गढ़गोमा, बीरबीर, छाताबर व बारा का भ्रमण कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान अधिकतर गांवों से सड़क, शिक्षा और पेयजल की गंभीर समस्याएं सामने आईं। विशेष रूप से चुम्बा मध्य विद्यालय में शिक्षकों की भारी कमी को ग्रामीणों ने प्रमुख मुद्दे के रूप में उठाया। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए विधायक राम ने मौके पर ही जिला शिक्षा पदाधिकारी को फोन कर दो दिनों के अंदर दो शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त अन्य कई समस्याओं को भी विधायक ने ऑन द स्पॉट संबंधित अधिकारियों को अवगत कराकर त्वरित समाधान कराया। वहीं, कुछ लंबित समस्याओं के समाधान हेतु उन्होंने ग्रामीणों से आगामी सोमवार, 19 मई 2025 को प्रखंड सह अंचल सभागार, बारियातू में आयोजित जनता दरबार में लिखित आवेदन के साथ उपस्थित होने की अपील की। इस अवसर पर भाजपा नेता देवनन्दन प्रसाद, अनील प्रसाद, योगेंद्र भोक्ता, भाजपा युवा नेता सोनू प्रजापति, किशोर प्रसाद, अनिल यादव, विजय भुइया, महावीर उरांव,निर्मल यादव,बिनोद साव,जगदीश उरांव,तुला गंझू,महेंद्र यादव, उपेंद्र राणा, राजेंद्र राणा, अशोक ठाकुर, दिनेश प्रजापति, प्रकाश प्रजापति समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला-पुरुष उपस्थित थे।