रामपुर शाहबाद
श्रीराम स्कूल में देवी अहिल्याबाई होलकर को किया याद , बच्चों को बांटे पुरस्कार

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो
रामपुर शाहबाद ।नगर के श्रीराम जूनियर हाई स्कूल में सोमवार को महारानी अहिल्याबाई होलकर जी के जीवन पर प्रकाश डाला गया जिस दौरान महिला सशक्तिकरण के अंतर्गत श्री राम स्कूल की ओर से विभिन्न जानकारियां दी गई। जिस दौरान पूर्व जिला महामंत्री भाजपा किसान मोर्चा राजकुमार गुप्ता के द्वारा देवी अहिल्याबाई होलकर की जीवन पर प्रकाश डाला गया एवं बच्चों को उनके जीवन का विवरण विस्तार से बताया गया जिस दौरान विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित हुई जिसमें बच्चों को पुरस्कार भी दिए गए। इस मौके पर प्रधानाचार्य भूपेंद्र लोधी , वेद प्रकाश चंद्रवंशी एवं विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।