गर्मी से हाल हुआ बेहाल,बढ़ रहे डायरिया के मरीज

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो,
मुरादाबाद । बढ़ती गर्मी के चलते बुखार उल्टी दश्त के मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। मुरादाबाद जनपद के मंडलीय अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की संख्या 1500 के आसपास पहुंच रही है जिसको लेकर जिला अस्पताल प्रशासन द्वारा हीट वेव के चलते 10 बेड का कोल्ड रूम बनाया है। साथ ही आईसीयू में बेड आरक्षित किए गए हैं।
32 बेड का फीवर वार्ड, 10 बेड का कोल्ड रूम बनाया गया है।
बढ़ती गर्मी में लू से ग्रस्त मरीजों का इलाज किया जा सके। जिला अस्पताल की प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर संगीता गुप्ता ने बताया कि हमारे अस्पताल में पहले से ही 32 बेड का फीवर वार्ड है, अब बढ़ती गर्मी से बुखार उल्टी दश्त के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है इसी के मद्देनजर 10 बेड का कोल्ड रूम बनाया गया है, साथ ही आईसीयू में बेड आरक्षित किए गए हैं उन्होंने आम जनमानस से अपील की है 12:00 बजे से 4:00 बजे तक वृद्ध और बच्चे घर से निकलने को अवॉइड करें, साथ ही सूती ढीले ढाले कपड़ों पहने, रशीले फल और तरल पदार्थ का सेवन करें, जिससे हाइड्रेसन और लू से बचा जा सके।