सहकारी बैंक का चतुर्थ कर्मचारी चौथ वसूली में पाया लिप्त, किया निलंबित

नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।
मथुरा। जिला सहकारी बैंक प्रबंध समिति की बैठक अध्यक्ष निरंजन सिंह धनगर की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में सहकारी बैंक बिसावर में तैनात चतुर्थ कर्मचारी संजय जाट को आगरा में चौथ वसूली में लिप्त पाए जाने के बाद सोमवार को प्रबंध समिति ने निलंबित कर दिया। इसके अलावा 6 बैंकों के शाखा प्रबंधकों द्वारा रिकवरी में लापरवाही बरतने पर उनका मई माह का वेतन रोकने के आदेश दिए। अध्यक्ष निरंजन सिंह ने बताया कि राया, नंदगांव, नौहझील, बलदेव, सौंख और फरह के शाखा प्रबंधकों का वेतन रोका गया है। उन्होंने कहा कि इसमें बिल्कुल भी लापरवाही नहीं चलेगी। अध्यक्ष ने कहा कि शाखा बाजना, वृंदावन, मंडी यार्ड, सादाबाद, सहपऊ, राया, बिसावर, बलदेव, छाता और नंदगांव के प्रबंधकों द्वारा जमा राशि के लक्ष्यों की पूर्ति न किए जाने तक मई माह का वेतन रोका है। बैठक में भारतीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के निर्देश के अनुपालन में बैंक द्वारा तैयार की गई विभिन्न नीतियों का अनुमोदन किया गया। जिला सहकारी बैंक के सचिव दमन लाल शर्मा ने कहा कि सभी शाखा प्रबंधकों को ऋण वसूली, जमा-निकासी के साथ अन्य कार्य में तेजी और समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं देखी जाएगी। इस मौके पर सुरेंद्र सिंह, जगदीश कुमार कुंतल, बनवारी सिंह सिकरवार, उमेश प्रताप सिंह, मावेन्द्र सिंह, सर्वेश, सुमित कुमार शर्मा आदि मौजूद रहे।