
नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।
मथुरा के नौहझील थाना क्षेत्र के एक गांव में युवती के साथ पांच युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। घटना की वीडियो बना ली। ब्लैकमेल कर पिछले चार माह से दुष्कर्म करते रहे। युवती के विरोध करने पर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामले की जानकारी होने पर परिजनों ने पांच आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पीड़िता के चाचा ने बताया कि उनकी भतीजी करीब चार माह पूर्व शाम पांच बजे अपने पिता के लिए खाना लेकर खेत पर गई थी। खेत पर पिता नहीं मिले। युवती पिता को तलाश रही थी कि तभी आरोपी युवक वहां पहुंचा। बताया कि पिता उसके खेत की कोठरी में बैठे हैं। युवती उसकी बात पर विश्वास कर कोठरी पर चली गई। वहां पहले से मौजूद चार और युवक नशा करते मिले। युवती कोठरी में घुसी तो पांचों नामजद युवकों ने मिलकर कोठरी का दरवाजा बंद करके दुष्कर्म किया। इसका वीडियो भी बना लिया। धमकी दी यदि किसी को बताया तो वीडियो वायरल कर देंगे। आरोपी युवक पिछले चार माह से लगातार वीडियो से ब्लैकमेल करके दुष्कर्म कर रहे थे। आरोपियों ने युवती को 13 मई को खेत पर फिर से मिलने के लिए बुलाया। मना करने पर वीडियो वायरल कर दी। वीडियो वायरल होने की जानकारी 16 मई को दोपहर में परिजनों को हुई। तहरीर के साथ परिजनों ने वीडियो भी पुलिस को दिया है। सीओ गुंजन सिंह ने बताया कि चाचा की तहरीर पर पांच नामजदों पुष्पेंद्र, सूरज निवासी चांदपुर कलां, कपिल, आकाश व लवकुश निवासी मकरंदगढ़ी थाना नौहझील के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस युवकों की तलाश में जुट गई है।