हल्की मोटर वाहन चालक पर प्रशिक्षण का हुआ शुभारम्भ

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०), पाकुड़ प्रखण्ड के सोनाजोड़ी स्थित भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में जेएसएलपीएस के सखी मंडल की दीदियों और उनके परिवार से सम्बन्धित पुरुषों का हल्की मोटर वाहन चालक पर तीस दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। जिसका विधिवत उद्घाटन निदेशक आर्सेटी पाकुड़ राजेश कुमार मिश्रा,जिला प्रबंधक(कौशल विकास ) पलाश जेएसएलपीएस पाकुड़ राजेंद्र कुमार और वरिष्ठ संकाय सह कार्यक्रम समन्वयक अमित कुमार बर्धन ने संयुक रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। राजेश कुमार मिश्रा ने प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए वाहन चालक के महत्व को बताए। उन्होंने सभी प्रशिक्षुओं के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए स्वरोजगारी बनने की सलाह दिए। राजेंद्र कुमार ने सभी प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए बताया कि ड्राइविंग एक ऐसा आर्थिक उपार्जन का साधन है जिसमें स्वरोजगार और नौकरी दोनों की असीम संभावना है। इसे भली भांति सीखकर अपने पैरों पर खड़े हो सकते है। सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए अमित कुमार बर्धन ने कहा कि सभी प्रशिक्षुओं को मोटर वाहन के साथ साथ ई रिक्शा (टोटो) चलाने का भी निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। अपनी जीवन स्तर को सुधार करने में कौशल प्रशिक्षण का बहुत ही महत्त्व हैं ।इस कौशल प्रशिक्षण को प्राप्त कर दीदी और उसका परिवार आर्थिक उपार्जन कर स्वावलंबी बन सकती हैं।पाकुड़ जिला की युवा और सखी मंडल की महिलाएं स्वरोजगार कर अच्छी आय प्राप्त कर रहे हैं। प्रशिक्षुओं को वाहन चलन के साथ साथ विपणन, उदमी योग्यता, समय प्रबंधन, वित्तीय समावेशन, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, बैंकिंग, बीमा आदि से संबंधित जानकारी दी जायेगी। आज के कार्यक्रम में संकाय वापी दास,कार्यलय सहायक शिबू कुनाई और मोतीलाल साहा मौजूद रहे। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रशिक्षक श्री विरेंद्र कुमार पाण्डे हैं।