अमरोहा में भाजपा नेता की अवैध कॉलोनी पर चला बुलडोजर:एमडीए ने बिना नक्शा पास की प्लाटिंग पर की कार्रवाई, खोद दिया रास्ता

नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो
गजरौला l मुरादाबाद विकास प्राधिकरण (एमडीए) ने अमरोहा के गजरौला थाना क्षेत्र में सादुल्लेपुर रोड पर बड़ी कार्रवाई की है। यहां एक भाजपा नेता वीरेंद्र चौधरी द्वारा अवैध कॉलोनी का निर्माण किया जा रहा था। इस कॉलोनी में अपार्टमेंट बनाने की योजना थी।
एमडीए ने इस अवैध निर्माण को रोकने के लिए बुलडोजर का इस्तेमाल किया। प्राधिकरण ने अवैध निर्माण के लिए बनाए गए रास्ते को पूरी तरह खोद दिया। इस कार्रवाई से प्लॉट खरीदने वाले लोगों की परेशानी बढ़ गई है।
मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के सुप्रिटेंडेंट इंजीनियर अरुण कुमार ने स्थिति स्पष्ट की। उन्होंने कहा कि विकास प्राधिकरण क्षेत्र में बिना नक्शा पास कराए कोई भी प्लाटिंग नहीं की जा सकती। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बुधवार को यह ध्वस्तीकरण अभियान चलाया गया।