महापौर विनोद अग्रवाल अपनी कार पर लगी लाल नीली बत्ती के कारण सवालों के घेरे में


नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो,
मुरादाबाद । महापौर विनोद कुमार एक बार फिर विवादों में घिर गए। इस बार विवाद की वजह उनकी कार पर लगी लाल नीली बत्ती बनी है। मेयर की बत्ती लगी कार की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। पब्लिक पूछ रही है कि जब मोदी योगी वीआईपी कल्चर खत्म करने का दावा कर रहे हैं। तब मेयर विनोद अग्रवाल की कार पर लाल नीली बत्ती क्या कर रही है।
इससे पहले विनोद अग्रवाल ने नाले को पाटकर उस पर अपना जेनरेटर रखवा लिया था । इसे लेकर भी वो विवादों में रहे थे। तब भी जनता ने आवाज उठाई थी कि पूरे शहर में अतिक्रमण के नाम पर घरों के रैंप आदि तुड़वाने वाले मेयर ने खुद ही नाले पर अतिक्रमण करके कब्जा कर रख है।
विनोद अग्रवाल अब अपनी कार पर लगी लाल नीली बत्ती के कारण विवादों के घेरे में है। विपक्षी नेता भी उनकी कार पर लगी इस बत्ती पर सवाल उठा रहे हैं। कुछ नेताओं का कहना है कि मेयर ने जनता से दूरी बना ली है। वह पब्लिक से दूर रह वीआईपी और लग्जरी जीवन व्यतीत कर रहे हैं । उनके घर में आम इंसान की एंट्री नहीं होती है।
कुछ सपा नेताओं का कहना है कि मेयर नगर की सीमा से बाहर बंगला बनाकर रहते हैं। और वहां सिर्फ वीआईपी लोगों की एंट्री है पब्लिक अपनी समस्या लेकर वहां नहीं जा सकती।
दरअसल भाजपा नेता विनोद अग्रवाल अपनी पत्नी बीना अग्रवाल के निधन के बाद मेयर चुने गए थे। इससे पहले 2 बार बीना अग्रवाल मेयर रह चुकी थी। और अब तीन बार विनोद अग्रवाल जनता द्वारा मेयर चुने जा चुके हैं।