अमरोहा की तहसील हसनपुर क्षेत्र के गांव शाहपुर कला में झोलाछाप डॉक्टर का बोलबाला बिना डिग्री चला रहा है क्लीनिक मरीजों की जान से खिलवाड़

नेशनल प्रेस टाइम्स, ब्यूरो
अमरोहा: जिले की हसनपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले शाहपुर कला गांव में हसनपुर रहरा रोड पर झोलाछाप डॉक्टर का गोरख धंधा खुलेआम फल फूल रहा है दिलशाद मालिक क्लिनिक नाम से बिना रजिस्ट्रेशन और मेडिकल डिग्री के फर्जी डॉक्टर न केवल क्लीनिक चला रहा है बल्कि मरीजों को नकली दवाए देकर उनके स्वास्थ्य के साथ जानलेवा खिलवाड़ कर रहा है स्थानीय लोगों की माने तो ये झोलाछाप डॉक्टर एक बड़ी सी दुकान किराए पर लेकर 10 कुर्सियां डालकर क्लीनिक चला रहा है बिना किसी मेडिकल योग्यता के मरीजो का इलाज किया जा रहा है जिससे मरीजों की हालत और बिगड़ रही है वहीं मेडिकल डिग्री धारी डॉक्टर बड़े अस्पतालों में लाखों रुपए खर्च कर नौकरी की आस लगाए बैठे हैं लेकिन इन फर्जी डॉक्टरों की वजह से उनका भविष्य अधर में है इलाके में स्वास्थ्य सेवाओं की हालत वैसे ही खराब है और ऐसे में इस झोलाछाप डॉक्टर का बढ़ता कारोबार ग्रामीणों की जान को जोखिम में डाल रहा हैरानी की बात यह है कि स्वास्थ्य विभाग की तमाम कोशिशें और बार-बार की कार्रवाई के बावजूद और इस फर्जी डॉक्टर पर कोई सख्त शिकंजा नहीं कसा जा सका है देखने की बात होगी कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कब तक संज्ञान लेकर इस फर्जी डॉक्टर पर कानूनी कार्रवाई करते हैं