26 वर्षों से फरार हिस्ट्रीशीटर बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार

नेशनल प्रेस टाइम्स, ब्यूरो ।
कांधला। पुलिस ने कई वर्षों से फरार चल रहे एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश को हरियाणा के पानीपत से गिरफ्तार करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया है। थाना क्षेत्र के गांव अंबेहटा निवासी दिलशाद पुत्र मूदा पर आधा दर्जन से भी अधिक विभिन्न धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। रविवार को थाना प्रभारी निरीक्षक क्षितिज कुमार सिंह ने जानकारी देते हैं बताया कि आरोपी लगभग 26 वर्षों से सभी मामलों में फरार चल रहा था। न्यायालय के द्वारा वारंट जारी होने पर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी। पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि आरोपी हिस्ट्रीशीटर हरियाणा के जिला पानीपत की एक कॉलोनी में रहकर अपनाव अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा है। मुखबिर के बताए गए स्थान पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए रविवार को चालानी कार्रवाई कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेज दिया। पुलिस हिस्ट्रीशीटर बदमाश की गिरफ्तारी होने के बाद राहत की सांस ली है।