रांची
राज्यपाल संतोष गंगवार से बाबूलाल मरांडी ने की मुलाकात

एनपीटी,
रांची, झारखण्ड के पूर्व सीएम सह- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सोमवार को राजभवन में महामहिम राज्यपाल संतोष गंगवार से मुलाकात कर राज्य में अधिसूचित नई उत्पाद नीति (मदिरा की खुदरा बिक्री हेतु दुकानों की बंदोबस्ती एवं संचालन) के सम्बन्ध में ज्ञापन समर्पित कर अपने सुझाव प्रस्तुत किये। उन्होंने सौंपे गये ज्ञापन के माध्यम से नई उत्पाद नीति में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, महिलाओं, दिव्यांगजनों एवं पूर्व सैन्यकर्मियों को प्राथमिकता देने, शराब माफियाओं का एकाधिकार रोकने हेतु एक व्यक्ति, एक दुकान का सिद्धांत तय करने तथा स्थानीय व्यवसायियों एवं बेरोजगार युवाओं को विशेष अवसर प्रदान करने के सम्बन्ध में अपना सुझाव साझा किया।