मोबाईल चोरी कर खाते से उड़ाए, 5 .75 लाख रुपये, 6 के नाम एफआईआर दर्ज

नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो
मुरादाबाद। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में किसी अज्ञात चोर ने युवक का मोबाइल चुरा लिया। जिसके बाद फोन पे एप के माध्यम से उसके बैंक खाते से अपने पहचान के लोगों को कई बार में पांच लाख पिछत्तर रुपये ट्रांसफर कर दिए। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर एक अज्ञात व 6 नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के काजीपुरा निवासी अहमद मियां ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि वह कुछ दिन पहले मोरा मुस्तहकम के बाजार में खरीदारी करने के लिए गए थे। इसी बीच किसी अज्ञात युवक ने उनका मोबाइल चुरा लिया। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में युवक मोबाइल चोरी करते हुए भी दिखा था।
बैंक खातें से 5,75080 रुपये कर दिए गए ट्रांसफर
इस दौरान पीड़ित ने मोबाइल चोरी की जानकारी पुलिस को नहीं दी। पीड़ित के अनुसार जब उसने नया मोबाइल लेकर अपने नंबर का दूसरा सिम उसमें लगाया तो पता चला कि फोन पे एप के माध्यम से मोबाइल चुराने वाले युवक ने अलग-अलग बैंक खातों में उसके बैंक खाते से रकम ट्रांसफर कर दी। पीड़ित ने रकम ट्रांसफर का हिसाब लगाया कि उसके बैंक खातें से 5,75080 रुपये ट्रांसफर कर दिए गए। जिसके बाद पीड़ित ने बैंक अधिकारियों को उसकी जानकारी दी और अपना खाता बंद कराया। इस संबंध थाना सिविल लाइंस प्रभारी निरीक्षक मनीष सक्सेना ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मोबाइल चुराने वाले अज्ञात व जिनके खातों में पैसा ट्रांसफर हुआ उन 6 नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर साइबर थाने की मदद से जांच की जा रही है।