टटीरी में बिना सर्विस रोड़ के फ्लाई ओवर बनाने का व्यापारियो ने किया विरोध

नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।
बागपत। व्यापारी संघ अग्रवाल मंडी टटीरी के व्यापारियों ने बागपत के सांसद राजकुमार सांगवान को एक ज्ञापन सोपा और टटीरी में एनएच 334 बी पर बिना सर्विस रोड़ छोड़े रेलवे विभाग द्वारा बनाए जा रहे फ्लाई ओवर का कड़ा विरोध किया।
व्यापारी संघ अग्रवाल मंडी टटीरी के अध्यक्ष अंकुर शर्मा ने कहा कि टटीरी में एनएच 334 बी नेशनल हाइवे पर रेलवे विभाग द्वारा फ्लाई ओवर बनाने का काम किया रहा है, जिसमें कार्यदायी संस्था द्वारा कस्बे व मंडी बाजार में आने-जाने के लिए किसी भी प्रकार की सर्विस रोड का प्रावधान नहीं किया गया है। पहले भी वह इस विषय में बागपत सांसद को अवगत करा चुके है, परन्तु कोई भी सुनवाई नहीं हुई है। मंडी बाजार में आने-जाने के लिए मार्ग अवरुद्ध हो गया है, जिससे व्यापारियों को अपना सामान लाने व ले जाने में परेशानी उठानी पड़ रही है, जिससे समस्त व्यापारियों के व्यापार को प्रतिदिन भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। यहां पर व्यापार बिल्कुल खत्म हो गया है। उन्होंने बागपत सांसद राजकुमार सांगवान से कहा कि वह उपरोक्त कार्यदायी संस्था को निर्देशत करके यहां आने-जाने के लिए सर्विस रोड का प्रावधान कराये, ताकि व्यापारियों को किसी भी प्रकार की परेशानी न उठानी पड़े। इस मौके पर व्यापार संघ के सदस्य आशु गर्ग राजीव गोयल सचिन मित्तल राजकुमार गोयल अनिल गोयल सुमित जैन राजेश कुमार दिनेश मित्तल सोनू मित्तल एवं सभी व्यापारीगण मौजूद थे।